स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से इंदौर एवं ग्वालियर में चार-चार, भोपाल, दमोह एवं जबलपुर में तीन-तीन, मुरैना एवं अनूपपुर में दो-दो तथा शहडोल, होशंगाबाद, हरदा, सिवनी, अशोकनगर एवं आगर मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 402 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 293, उज्जैन में 80, सागर में 55, जबलपुर में 85, ग्वालियर में 56, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 22 एवं खरगोन में 28 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 243 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं जबकि भोपाल में 163, ग्वालियर में 104, जबलपुर में 89, शिवपुरी में 64, मंडला में 59 एवं शहडोल में 58 नए मामले आए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 66,914 संक्रमितों में से अब तक 51,124 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 14,337 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।