कोविड देखभाल केंद्र अथवा पृथक-वास केंद्र से नमूना एकत्र करने पर 600 रुपए देने होंगे और घर से नमूना लेने पर 800 रुपए शुल्क देय होगा। इसी प्रकार एंटी बॉडीज जांच कराने पर 250 रुपए, 300 रुपए और 400 रुपए देने होंगे।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान साढ़े 39 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। सक्रिय मामलों में 14,000 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान सक्रिय मामलों में 14,361 की और वृद्धि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,56,248 तक पहुंच गई।