DCGI ने कोविशील्ड के उपयोग की अवधि 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने की

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (01:20 IST)
नई दिल्ली। भारत के औषधि नियामक डीसीजीआई ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीके कोविशील्ड के इस्तेमाल की अवधि उसके निर्माण की तारीख से 9 महीने तक कर दी है जो पहले 6 महीने थी।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को लिखे एक पत्र में भारत के औषधि महानियंत्रक वीजी सोमानी ने कहा कि एसआईआई को ऐसी शीशियां जिनमें अभी जरूरी जानकारी चस्पा नहीं की गई हैं, उनमें इसके उपयोग की अवधि नौ महीने तक लिखने की मंजूरी दी जाती है।

डीसीजीआई ने कहा कि उन्हें ‘कांच की शीशियों में कई खुराक वाले कोविशील्ड टीके (10 खुराक- पांच मिलीलीटर) के उपयोग की अवधि छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने करने में कोई आपत्ति नहीं है।

सोमानी ने पत्र में कहा, आपको ऐसी शीशियां जिनमें अभी जरूरी जानकारी चस्पा नहीं की गई हैं, उनमें उपयोग की अवधि नौ महीने लिखने की मंजूरी दी जाती है, साथ ही आपको ऐसे भंडार की जानकारी इस कार्यालय और सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी, कसौली को भेजनी होगी।

ब्रिटेन के औषधि नियामक के 22 फरवरी के एक अपडेट के अनुसार, एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके के इस्तेमाल की अवधि छह महीने की है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी