महाराष्ट्र के लिए राहतभरी खबर, मिलेगी रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल, पालघर में खुलेंगे 3 ऑक्सीजन प्लांट
पालघर को मिलेंगे तीन ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र : कोविड-19 के मामलों में भारी वृद्धि के चलते चिकित्सीय ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच महाराष्ट्र के पालघर जिले को तीन ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र मिलेंगे। जिलाधिकारी माणिक गुरसाल ने बताया कि इन ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों को जवाहर, पालघर और दहानू क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन तीनों संयंत्रों के लिए 3.20 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख के पार पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में राज्य में 67,160 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 676 लोगों की मौत हो चुकी है।