मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 20,740 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,92,920 हो गए, जबकि 424 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 93,198 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल से ही लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की गईं थीं, जो कि एक जून तक लागू रहेंगी। सरकार के एक मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि इन पाबंदियों को 15 दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
संक्रमण की दर 16.57 प्रतिशत हो गई है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 1.64 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 93.24 फीसदी है। राजधानी मुंबई में कोरोनावायरस संक्रमण के 924 नए मामले सामने आए, जबकि 30 मरीजों की मौत हो गई।(भाषा)