टोपे ने कहा, आज करीब 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिनमें से 5 में संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैला है। शेष 5 विदेश से संक्रमण लेकर भारत लौटे थे। उन्होंने कहा, यह निश्चित तौर पर चिंतित करने वाला विषय है क्योंकि स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने के मामले बढ़ रहे हैं।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने आज रात से देश में विमान सेवाएं रोकने का फैसला किया है। वायरस के प्राथमिक स्रोत को रोकने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया गया है। अधिकारी ने कहा, लेकिन जो लोग संक्रमित हैं उनकी पहचान, जांच और इलाज जरूरी है। हमें यात्रा इतिहास के लिहाज से लोगों से सहयोग चाहिए ताकि संक्रमण को आगे और फैलने से रोका जा सके।
निजी अस्पतालों के लिए परामर्श जारी : महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को निजी अस्पतालों को एक परामर्श जारी किया जिसमें उन्हें गैर आपातकालीन सेवाओं को स्थगित करने और कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पृथक वार्ड तैयार करने को कहा गया है। परामर्श में अस्पतालों को मास्क, दस्ताने और व्यक्तिगत सुरक्षा किट का सीमित स्टॉक बनाए रखने का भी निर्देश दिया है।