सरकारी आंकड़े के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 19,832 , बृहस्पतिवार को 19,133 ,बुधवार को 20,960 , मंगलवार को 19,953 , सोमवार को 18,043, रविवार को 20,394, शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, पिछले गुरुवार 24,235, और पिछले बुधवार को 25,986 नए मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार आज संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत रही, जो 16 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। उस दिन संक्रमण दर 19.7 फीसद थी। उसके अगले दिन 17 अप्रैल को यह 24.6 फीसद थी। आंकड़े के हिसाब से राजधानी में शुक्रवार को संक्रमण दर 24.92 फीसदी, गुरुवार को 24.29 प्रतिशत, बुधवार को 26.37 फीसदी, मंगलवार को 26.73 और सोमवार को 29.56 फीसदी, रविवार को 28.33 प्रतिशत, शनिवार को 31.6 प्रतिशत, शक्रवार को 32.7 फीसद और पिछले बृहस्पतिवार को 32.8 प्रतिशत थी।