महाराष्ट्र में 58,924 नए मामले, 351 लोगों की मौत, 2 दिन में सख्त लॉकडाउन का फैसला ले सकते हैं CM उद्धव ठाकरे
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,924 नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण से 351 लोगों की मौत हो गई, वहीं खबरें हैं कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सख्त लॉकडाउन का फैसला ले सकते हैं। रविवार को राज्य में सर्वाधिक 68,631 मामले सामने आए थे।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,98,262 हो गए वहीं मृतक संख्या 60,824 हो गई है। राज्य में 6,76,520 उपचाराधीन मामले हैं।
विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार दिन में अस्पतालों से 52,412 लोगों कर छुट्टी दी गई जिससे अब तक राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,59,240 हो गई है। राज्य में सर्वाधिक 7,381 नए मामले मुंबई में, नागपुर में 5,086 और पुणे में 4,616 नए मामले सामने आए। मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,86,867 हो गए हैं वहीं मृतक संख्या 12,412 हो गई है।
मुख्यमंत्री अन्य लोगों से सलाह लेने के बाद फैसला करेंगे। वडेट्टीवार ने दावा किया कि इससे पहले व्यापारियों और दुकानदारों ने लॉकडाउन का विरोध किया था, लेकिन अब वे ऐसे उपाय के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि उनका विभाग दिल्ली के लॉकडाउन का अध्ययन कर रहा है। (भाषा)