कोरोना के खिलाफ जंग : CM उद्धव ठाकरे से देवेन्द्र फडणवीस ने की यह मांग

सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (00:08 IST)
मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बिना लक्षण वाले कोरोना वायरस के मरीजों की भी जांच जारी रखने की मांग की। फडणवीस ने इस श्रेणी में 63 प्रतिशत लोगों के होने का हवाला देते हुए इनकी जांच रोके जाने के फैसले को लेकर सवाल उठाया। 
 
विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने ठाकरे को पत्र लिखकर प्रकोप से निपटने को लेकर राज्य की कार्यशैली पर चिंता जाहिर की।
 
उन्होंने कहा कि इस तथ्य के बावजूद कि कोविड-19 के 63 प्रतिशत मरीजों में लक्षण नहीं दिखाई देते, बीएमसी ने 15 अप्रैल को बिना लक्षण वाले लोगों की जांच रोकने का फैसला किया है। '
फडणवीस ने कहा कि अस्पताल में भर्ती 79 प्रतिशत लोगों में कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। बिना लक्षण वाले लोगों की जांच नहीं किया जाना बेहद खतरनाक हो सकता है। आईसीएमआर के दिशा-निर्देश बताते हैं कि अति संवेदनशील समूह में आने वाले लोगों की जांच की जानी चाहिए, चाहे उनमें लक्षण दिखाई दे रहे हों अथवा नहीं। 
 
पालघर से 24 संदिग्ध भागे : महाराष्ट्र के पालघर जिले में बीते दो दिन में कोरोना वायरस के कम से कम 24 संदिग्ध रोगी सरकार द्वारा संचालित एक अस्पताल से भाग गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कासा में उप जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एक डॉक्टर के संपर्क में आने के बाद 187 लोगों को पृथक कर दिया गया था। इन लोगों के नमूने जांच के लिये भेजे जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
 
कासा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के 19 संदिग्ध रोगी शुक्रवार को जबकि पांच मरीज शनिवार को अस्पताल से भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है। हालांकि, अभी इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी