ममता बनर्जी का अतिरिक्त दवाओं व टीके के लिए मोदी से अनुरोध

सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (14:27 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अतिरिक्त दवाओं और टीके की मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए सरकार आज सोमवार को दिशा-निर्देश जारी करेगी। बनर्जी ने ट्वीट किया है कि देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार भी अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। मैंने प्रधानमंत्री से अतिरिक्त दवाओं और टीके की मांग की है।

ALSO READ: West Bengal : प्रचार को लेकर राहुल गांधी के बाद CM ममता बनर्जी ने किया यह ऐलान
 
उन्होंने कहा कि मैंने सभी शीर्ष अधिकारियों को विस्तृत व्यवस्था करने का निर्देश दिया है और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 हालात से निपटने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास तेज करने को कहा है। बनर्जी ने रविवार को कहा था कि तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में छोटी-छोटी जनसभाओं का आयोजन करेगी और अंतिम 3 चरणों में जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, वहां संक्षिप्त भाषण देगी।

 
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट किया है कि ममता बनर्जी अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। शहर में प्रचार के अंतिम दिन 26 अप्रैल को सिर्फ एक सांकेतिक बैठक होगी। सभी जिलों में चुनावी रैलियों के समय में भी कटौती की गई है। अधिकतम 30 मिनट का समय तय किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी