ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामलों की जांच में रोड़ा अटका रहा है केंद्र : मनीष सिसोदिया

बुधवार, 16 जून 2021 (19:55 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की मौत के मामलों की जांच करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित समिति को मंजूरी देने से मना कर दिया है।

दिल्ली सरकार ने चार सदस्‍यीय समिति की मंजूरी के लिए फाइल उप राज्यपाल अनिल बैजल को भेजी थी। सिसोदिया ने केंद्र से समिति के गठन में अवरोध नहीं डालने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, केंद्र ने समिति के गठन को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। केंद्र केवल राज्य सरकारों के काम में हस्तक्षेप करता है। वह राज्य सरकारों को काम क्यों नहीं करने देता?इससे पहले दिल्ली सरकार ने कहा था कि समिति ऑक्सीजन की कमी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देगी।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी