COVID-19 : हरियाणा में 3 मई से 1 सप्ताह का लॉकडाउन, सरकार ने की घोषणा

रविवार, 2 मई 2021 (16:49 IST)
चंडीगढ। हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर राज्य में 3 मई से एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू करने की रविवार को घोषणा की। इससे पहले राज्य के 9 जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लागू किया गया था।

राज्य के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को ट्वीट किया, तीन मई से पूरे राज्य में सात दिन का लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

हरियाणा में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण से 125 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,341 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 13,588 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5,01,566 तक पहुंच गई।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी