नई दिल्ली। चीन में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है। भारत सरकार इसे लेकर अलर्ट है। इस बीच आज देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल हो रही है। इसमें पता चलेगा कि देश में कोविड संक्रमण के हालात से निपटने की कितनी तैयारी है। ऑक्सीजन और वेंटिलेटर जैसी अतिआवश्यक वस्तुओं के क्या हाल है।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने डॉक्टरों और इंडियन मेडिकल असोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को एक वर्चुअली बैठक की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, अलर्ट रहने और मास्क पहनने सहित कोविड गाइडलाइंस का पालन सबसे जरूरी है। उन्होंने हेल्थ एक्सपर्ट्स से लोगों तक सटीक जानकारी पहुंचाने की अपील की। लोगों से भी अफवाहों से दूर रहने की अपील।
पत्र में उन्होंने कहा है कि मॉक ड्रिल में आरटी पीसीआर, परीक्षण, बिस्तर, ऑक्सीजन और मानव संसाधन की उपलब्धता और कार्यकुशलता को देखा जाएगा। मॉक ड्रिल की निगरानी जिलाधिकारी जिला मजिस्ट्रेट यह समकक्ष अधिकारी करेंगे।