कोरोना वैक्सीन से जुड़ी बड़ी खबर, मॉडर्ना ने अमेरिका में मांगी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (07:44 IST)
वाशिंगटन। दवा बनाने वाली कंपनी मॉडर्ना (Moderna) ने अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (FDA) से कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में उपयोग की मंजूरी मांगी है।
 
मॉडर्ना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने इस संबंध में अपनी कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण के परिणाम एफडीए को सौंप दिए हैं।
 
मॉडर्ना ने ट्वीट किया, 'कोरोना की वैक्सीन एमआरएनए-1273 के आपातकालीन स्थिति में उपयोग की मंजूरी के लिए अमेरिका के एफडीए विभाग को इसके क्लीनिकल परीक्षण का सारा डेटा सौंप दिया गया है।'
 

Update: Moderna’s data for the Emergency Use Authorization request for mRNA-1273 has been submitted to the U.S. FDA.

— Moderna (@moderna_tx) November 30, 2020
मॉडर्ना के मुताबिक उसकी कोरोना वैक्सीन 94.1 फीसद तक कारगर है और कोविड-19 संक्रमण के गंभीर मामलों में यह 100 प्रतिशत तक कारगर पाई गई है। मॉडर्ना ने कहा है कि उसकी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित भी है।
 
कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आगामी कुछ सप्ताहों में अमेरिका में आपात स्थिति में उपयोग के लिए कम से कम 3 कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी