चीन से निकलकर सारी दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोनावायरस संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 'पेंडेमिक' (महामारी) शब्द घोषित किया था। यह शब्द खूब चर्चित हुआ और बच्चे अपने माता-पिता से पूछने लगे कि पेंडेमिक क्या होती है। इस सबके चलते डिक्शनरी डॉट कॉम ने सोमवार को इस शब्द को वर्ष 2020 का शब्द घोषित किया।