मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का 5 लाख तक का मुफ्त बीमा

Webdunia
गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (16:09 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने कोरोना काल में अनाथ हुए 18 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्‍य बीमा देने की फैसला किया है। इसकी प्रीमियम पीएम केयर्स फंड से भरी जाएगी।
 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, कोविड से प्रभावित बच्चों के देखभाल हेतु उठाए कदमों के तहत 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और इसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा।
 
अनुराग ठाकुर ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों पर एक सरकारी वेबसाइट के लिंक के साथ ट्विटर पर योजना का विवरण भी पोस्ट किया।
 
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 29 मई को बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का मकसद बच्चों की मदद करना है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख