15 से 18 आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक किशोरों का पूर्ण हुआ टीकाकरण

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (22:31 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक किशोरों का कोविड-19 के विरुद्ध पूर्ण टीकाकरण हो गया है।

ALSO READ: Children Vaccination : विशेषज्ञों की सिफारिश पर 5-15 साल के बच्चों के टीकाकरण पर लिया जाएगा जल्द फैसला
मांडविया ने ट्वीट किया कि युवा भारत पूरे जोश से इस महामारी का मुकाबला कर रहा है। 15 से 18 साल तक के आयुवर्ग के 1.50 करोड़ से अधिक किशोरों का अब पूर्ण टीकाकरण हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस आयु वर्ग के 70 फीसदी से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लग गई है।

ALSO READ: डॉ. रेड्डीज को मिली एक खुराक वाले स्पूतनिक लाइट टीके के लिए डीसीजीआई की मंजूरी
 
भारतीय महापंजीयक के अनुसार 2021-22 में 15 से 18 साल तक के आयुवर्ग के लाभार्थियों की अनुमानित आबादी 7.4 करोड़ है। देशभर में 3 जनवरी, 2022 से 15 से 18 साल के आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी