Corona से जंग, देश में 6.75 करोड़ के करीब नमूनों की जांच, 1 दिन में सर्वाधिक 11.50 लाख

गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (11:15 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश में लगातार बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 23 सितंबर को 11.50 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई और कुल परीक्षण का आंकड़ा 6.75 करोड़ के करीब पहुंच गया।
ALSO READ: COVID 19 : 7 राज्यों के CM के साथ PM मोदी की बैठक, बोले- जांच, ट्रेसिंग, इलाज पर केंद्रित करें ध्यान
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि देश में 23 सितंबर को कोरोनावायरस के 11 लाख 56 हजार 569 नमूनों की जांच की गई और कुल आंकड़ा 6 करोड़ 74 लाख 36 हजार 31 पर पहुंच गया। 22 सितंबर को 9 लाख 53 हजार 683 नमूनों की जांच की गई।
ALSO READ: इंदौर के निजी अस्पताल में शव को चूहों ने कुतरा, जांच के आदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में 30 सितंबर को अनलॉक-4 के खत्म होने के बाद वायरस के फैलाव को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की।

मोदी ने कहा कि कोरोना से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत करना है। इसके अलावा ट्रैकिंग-ट्रेसिंग से जुड़ा नेटवर्क है, उनका बेहतर प्रशिक्षण भी करना है। 20 सितंबर को 1 दिन में रिकॉर्ड 12 लाख 6 हजार 806 नमूनों की जांच की गई थी। देश में कोरोनावायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। 6 अप्रैल तक जांच की संख्या 10 हजार थी। इसके बाद वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही नमूनों की जांच में भी तेजी आई।
 

7 जुलाई को नमूनों की जांच संख्या 1 करोड़ को छू गई और इसके बाद तेजी से बढ़ती गई और 17 सितंबर को 6 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।  इससे पहले देश में 3 सितंबर को आए आंकड़ों में 11 लाख 72 हजार 179 नमूनों की जांच की गई थी। यह देश में ही नहीं, विश्व में भी 1 दिन में सर्वाधिक जांच का रिकॉर्ड था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी