Corona virus : अमेरिका में अब तक 16000 से अधिक लोगों की मौत

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (09:18 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 16,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 4.6 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। इस संक्रमण के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है और मात्र 1 हफ्तों में 1 करोड़ 60 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं।
ALSO READ: न्यूयॉर्क में कहर बरपाता Corona virus, 1 दिन में 779 लोगों की मौत, कुल 6268 मृत
केवल न्यूयॉर्क मेट्रोपोलिटन इलाके में 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 2,20,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से अब तक 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 95,000 लोगों की मौत हुई है।

कोविड-19 संक्रमण के करीब 30 प्रतिशत और इससे मारे गए लोगों के करीब 17 प्रतिशत मामले अमेरिका में हैं।अमेरिका में लोगों को घरों में ही रहने के आदेश दिए गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग सभी 50 राज्यों में आपदा घोषणा अधिसूचित की है।
 
विश्व की वित्तीय राजधानी समझी जाने वाली न्यूयॉर्क सिटी में केवल 1 दिन में 800 से अधिक लोगों की मौत हुई और इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,067 हो गई। हालांकि न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुमो ने इस बात पर जोर दिया कि कोविड-19 शहर में अपने चरम पर पहुंच गया प्रतीत होता है, क्योंकि शहर के अस्पतालों में नए मरीजों की संख्या कम होनी आरंभ हो गई है।
 
बेरोजगारी के ताजा आंकड़े दर्शाते हैं कि 2 हजार अरब डॉलर का राहत पैकेज भी खास मददगार साबित नहीं हो सका लेकिन ट्रंप ने भरोसा जताया है कि आगामी महीनों में अर्थव्यवस्था फिर से बेहतर स्थिति में पहुंच जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी