Brazil: Corona से 4 लाख से अधिक लोगों की मौत, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (09:17 IST)
ब्रासीलिया। ब्राजील में वैश्विक महमारी कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 3101 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 4 लाख के पार 4,01,186 तक पहुंच गया है, जो अमेरिका के बाद शीर्ष दूसरे स्थान पर है।

ALSO READ: कोरोनाः क्या है ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, क्या बच सकती है इससे जान
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते कहा कि इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 69,389 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,90,678 तक पहुंच गई है।  लैटिन अमेरिकी देश में महामारी के प्रकोप के शुरू होने के बाद से अब तक 1.31 करोड़ लोग इससे निजात पा चुके हैं। अप्रैल में कोरोना के संक्रमण से सबसे अधिक मौतें हुई हैं। मार्च में 66,000 के मुकाबले लगभग 70,000 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

Corona
ब्राजील कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है और संक्रमितों की संख्या में अमेरिका, भारत के बाद तीसरे स्थान पर है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च 2020 को कोविड-19 को महामारी के रूप में घोषित किया था। तब से लेकर अभी तक दुनिया में करोड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित को चुके हैं और 31.50 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी