हरदोई में हादसा, दवा का छिड़काव करते नगर पालिका कर्मचारी बेहोश

शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (08:15 IST)
हरदोई (उप्र)। हरदोई के शहर कोतवाली इलाके में दवा का छिड़काव करते समय पालिका का एक कर्मचारी बेहोश हो गया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ (सिटी) विजय राणा ने शुक्रवार को बताया कि परिजनों की तहरीर पर जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। 
 
राणा ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके के ऊंचा थोक मोहल्ले के निवासी 40 वर्षीय राजेश नगर पालिका हरदोई शहर में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थे। शुक्रवार को वे पालिका प्रशासन की तरफ से लगाई गई ड्यूटी के अनुसार बिलग्राम चुंगी के लक्ष्मी पुरवा में दवा छिड़काव कर रहे थे।
 
दवा का छिड़काव करते करते वे अचानक बेहोश हो गए और गिर गए जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी