24 घंटे में नागपुर जिले में 3,796 मरीज, अकेले नागपुर में 2,913, ग्रामीण इलाकों में 880 और अन्य जिलों में 3 रोगी पाए गए। नागपुर जिले में 23 मरीजों की मौत हो गई है जिसमें 14 ग्रामीण क्षेत्रों और 3 अन्य जिलों में हैं। आज तक 4,528 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1277 मरीज ठीक हुए हैं और इलाज की दर 84.58 प्रतिशत है। आज तक संक्रमित रोगियों की संख्या 1,82,552 तक पहुंच गई है। नागपुर जिले में गुरुवार को 23,614 सक्रिय रोगी पाए गए जिनमें से 19,066 शहरी क्षेत्रों और 4,548 ग्रामीण क्षेत्रों में थे।