पूरे देश में लॉकडाउन है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। लोगों को अब भी सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना बताया जा रहा है, लेकिन नागपुर पुलिस ने इसके लिए जो तरीका अपनाया है, उसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया में हो रही है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां अब तक 781 लोगों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 46 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को जो 33 नए मामले सामने आएं हैं, उसमें से 19 पिंपरी-चिंचवड़, मुंबई, अहमदनगर, सतारा और वसई शामिल है।