कोरोनावायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए देश के प्रमुख राज्यों ने अपनी तैयारी शुरू करते हुए बाहर से आने वाले विमान यात्रियों के लिए सख्त नियम बनाए हैं। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपनी नई गाडडलाइन जारी करते हुए 21 राज्यों में बाहर से आने वाले यात्रियों को अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा 2 राज्य ऐसे भी हैं, जहां हर यात्री का एयरपोर्ट पर ही कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपनी नई कोरोना गाइडलाइन में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि कई राज्यों ने ऐसे यात्रियों को छूट दी है, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हैं। लेकिन मध्यप्रदेश इन नियमों से पीछे हट गया है। उसने राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट की कोई अनिवार्यता नहीं रखी है।