सार्स-कोव-2 को अन्य कोरोनावायरस से अलग कर सकता है यह नया उपकरण
सोमवार, 28 जून 2021 (18:10 IST)
वॉशिंगटन। शोधकर्ताओं ने एक टैबलेट के आकार का उपकरण विकसित किया है जो सार्स-कोव-2 से लड़ने के लिए उत्पन्न एंटीबॉडी और 4 अन्य कोरोनावायरस (Coronavirus) कोरोनावायरस के बीच 100 प्रतिशत सटीकता के साथ अंतर कर सकता है।
अमेरिका में ड्यूक यूनिवर्सिटी की टीम ने बताया कि उपयोग में आसान और ऊर्जा-मुक्त उपकरण एक साथ कई कोविड-19 एंटीबॉडी और बायोमार्कर का मज़बूती से पता लगा सकता है।
शोधकर्ता यह देखने के लिए काम कर रहे हैं कि क्या इस पॉइंट-ऑफ-केयर डिवाइस का उपयोग कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता या वायरस के प्रकारों के खिलाफ किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा का पता लगाने के लिए किया जा सकता है।
शोधकर्ताओं ने हाल ही में दिखाया है कि 'डी4 एैसे' नामक यह उपकरण गोल्ड स्टैंडर्ड पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) परीक्षण से एक दिन पहले इबोला संक्रमण का पता लगा सकता है।' साइंस एडवांसेज जर्नल में 25 जून को प्रकाशित निष्कर्षों में इसकी जानकारी दी गई है।
शोध में कहा गया है कि यह उपकरण सार्स-कोव-2 से लड़ने के लिए उत्पन्न एंटीबॉडी और चार अन्य कोरोनावायरस के बीच 100 प्रतिशत सटीकता के साथ अंतर कर सकता है।(भाषा)