सूरत। गुजरात के सूरत शहर में कोरोनावायरस के 300 से अधिक नए मामले आने के बाद नगर निगम ने रात के समय कर्फ्यू की अवधि 1 घंटे तक और बढ़ाने का फैसला किया है। सूरत नगर निगम (एसएमसी) ने शुक्रवार को कहा कि अब रात को 10 बजे के बजाय 9 बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और सुबह 6 बजे खत्म होगा। उसने कहा कि कर्फ्यू की नई अवधि शुक्रवार रात से लागू होगी।
नगर निगम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अन्य राज्यों से आ रहे लोगों और सूरत शहर में होटलों या गेस्ट हाउसों में रुकने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित न पाए जाने की रिपोर्ट दिखानी होगी। गुजरात में गुरुवार को आए कोविड-19 के कुल 1,276 नए मामलों में से 324 मामले अकेले सूरत शहर में दर्ज किए गए।