देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार बढ़ने से 22 जनवरी तक 'नाइट कर्फ्यू' को बढ़ा दिया गया है। स्कूलों को भी अग्रिम देशों तक बंद रखने का आदेश दे दिया गया है। इसे लेकर एसओपी के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,440 पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.01 फीसदी है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 6 से लेकर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। जिम, शॉपिग मॉल, सिनेमा हॉल सभी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। समस्त स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क 22 जनवरी तक बंद रहेंगे।