उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की रैली में कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते एक एसएचओ को सस्पेंड कर दिया था, जबकि एसीपी और एडीएम से पूरे मामले में जवाब मांगा था।