Corona का दंश, पंजाब में 1 दिसंबर से लगेगा रात का कर्फ्यू

बुधवार, 25 नवंबर 2020 (16:37 IST)
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस संबंधी महामारी से निपटने के लिए 1 दिसंबर से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि राज्य में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के अंदेशे के बीच रात 10 से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा।
ALSO READ: 70% लोगों ने भी अगर मास्क पहना होता तो नियंत्रण में होता कोरोनावायरस
नई पाबंदियों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने 1 दिसंबर से मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माने को दोगुना करने का निर्देश दिया। मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माना 500 रुपए है जिसे बढ़ाकर 1,000 रुपए कर दिया जाएगा। इन पाबंदियों के तहत सभी होटल, रेस्तरां और विवाह स्थल रात 9.30 बजे तक ही खुल सकेंगे। 15 दिसंबर को प्रतिबंधों की समीक्षा होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी