उत्तर प्रदेश में 'Night curfew', पढ़िए क्या हैं Guidelines

अवनीश कुमार

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (22:15 IST)
लखनऊ। देश में बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए स्‍वरूप ओमिक्रॉन (Omicron) संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर से योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगाने का फैसला लिया गया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश में रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त अधिकारियों को नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा गया है इसके लिए योगी सरकार की तरफ से देर शाम दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। जो इस प्रकार से हैं... शादी समारोह व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों की उपस्थिति निम्नवत शर्तों/ प्रतिबंधों के अनुसार रहेगी :  यह निर्देश मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश राजेन्द्र कुमार तिवारी ने जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को भेज दिए हैं और कहा गया है कि उपरोक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए और नियमों को तोड़ने पर वैधानिक कार्रवाई की जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी