दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं, 51 नए मामले आए सामने

रविवार, 18 जुलाई 2021 (21:09 IST)
नई दिल्ली। देश की राजधानी कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर राहतभरी खबर साने आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी के मरने की सूचना नहीं है, वहीं 51 नए मामले आए हैं।

शहर में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत है। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 80 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संक्रमण के 59 नए मामले आए और 4 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी।

शुक्रवार को शहर में कोविड-19 के 66 नए मामले आए, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत रही। गुरुवार को शहर में 72 नए मामले आए, एक व्यक्ति की संक्रमण की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत रही।

वेबदुनिया पर पढ़ें