स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए आनुवांशिक अनुक्रमण (जीनोम में परिवर्तन) के परिणाम आज (सोमवार) शाम या फिर कल (मंगलवार) तक उपलब्ध हो पाएंगे।
जॉर्ज ने यह भी बताया कि 9 साल के 1 बच्चे सहित 4 संक्रमित लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और बच्चे को फिलहाल वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 36 चमगादड़ों के नमूने पुणे स्थित 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी' भेजे गए हैं ताकि स्तनधारियों में संक्रमण की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।
उन्होंने बताया कि रविवार शाम तक संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 1,233 लोगों का पता लगाया गया और उनमें से 352 उच्च जोखिम वाली श्रेणी में हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि निपाह का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और संक्रमण को फैलने से रोकने क्वारंटाइन में रखने जैसे उपाय पिछले संक्रमित मामले की पुष्टि से 42 दिनों तक लागू रहेंगे।(भाषा)