प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरानगर थाना क्षेत्र के खातीपुरा इलाके में मेनरोड पर अज्ञात व्यक्ति कार से 100, 200, 500 के 20-25 नोट फेंक कर चल गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, इस तरह की सूचना निगम अधिकारी के सेट पर प्रसारित हुई थी।
घटना के संदर्भ में सबको अलर्ट किया गया कि नोटों को सैनिटाइज किए बिना कोई भी छुए नहीं, हाथ नहीं लगाए। इसके बाद नोटों पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि देश कुछ अन्य स्थानों से भी इस तरह की खबरें आई थीं, कोई व्यक्ति नोट फेंक कर चला जाता है और यह नोट संक्रमित नहीं होते। हालांकि इस तरह की घटनाओं की बाद में पुष्टि नहीं हो पाई। इंदौर की घटना भी संयोग है या फिर लोगों में दहशत फैलाने की साजिश है, यह जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।