अभी तक खाली ओमिक्रॉन की ही चर्चा हो रही थी, लेकिन अब ओमिक्रॉन के नए घातक स्ट्रेन ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है। ओमिक्रॉन के 3 सब लीनिएज या स्ट्रेन हैं जिसमें BA.1, BA.2 और BA.3 हैं। ब्रिटेन में अब तक BA.1 स्ट्रेन का कहर था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि ब्रिटेन में भी BA.2 स्ट्रेन आ चुका है। BA.2 स्ट्रेन ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है।
ब्रिटिश अखबार 'डेली एक्सप्रेस' के अनुसार हाल ही में यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 53 सीक्वेंस की पहचान की है। यूकेएचएसए के मुताबिक ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के BA.2 स्ट्रेन के 53 मामले सामने आए हैं। हालांकि हेल्थ एजेंसी ने कहा है कि सबसे तेजी से फैलने वाला ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण कम गंभीर है।
यूकेएचएसए ने कहा कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि ओमिक्रॉन की गंभीरता वयस्कों पर कम है। यूकेएचएसए ने चेतावनी दी है कि BA.2 स्ट्रेन के 53 सीक्वेंस हैं, जो काफी ज्यादा संक्रामक है। इसका कोई खास म्यूटेशन नहीं है जिसके कारण इसे आसानी से डेल्टा वैरिएंट से अलग किया जा सकता है। इससे कुछ ही दिन पहले इसराइल में ओमिक्रॉन का यह स्ट्रेन मिला था।