नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर भारतभर में बेकाबू हो चली है। कोरोना के साथ-साथ इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण देशभर में मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीती 29 दिसंबर को जहां 9,195 नए मरीज मिल थे, वहीं बीते गुरुवार को यह आंकड़ा 1.17 लाख के पार हो गया। यानी देशभर में रोज मिलने वाले नए मरीज सिर्फ 9 दिन में ही करीब 13 गुना बढ़ गए हैं।