इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या सोमवार को 3,277 तक पहुंच गई। देश में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब प्रांत है और यहां संक्रमित लोगों की संख्या 1,500 तक पहुंचने जा रही है।
पंजाब में 1,493 मामले, सिंध में 881, खैबर पख्तुनख्वा में 405, गिलगित-बालटिस्तान में 210, बलूचिस्तान में 191, इस्लामाबाद में 82 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 15 मामले हैं।
राष्ट्रीय कमान और अभियान केंद्र के प्रमुख असद उमर ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की गति प्रभावी बंद की वजह से कम हो रही है। योजना मंत्री ने कहा कि सरकार उन क्षेत्रों की पहचान के लिए तंत्र बना रही है, जो कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित हैं ताकि रोकथाम के कदम उठाए जा सकें।