इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने फंसे हुए अमेरिकी नागरिकों को निकाले जाने के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध में ढील दी, जिसके बाद अमेरिकी निजी विमान के जरिए 9 अमेरिकी राजनयिकों समेत 294 लोगों को निकाला गया।
डॉन की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को विशेष विमान सबसे पहले कराची हवाई अड्डे पर उतरा और फिर इस्लामाबाद गया। कराची से विमान में 119 अमेरिकी नागरिक जबकि इस्लामाबाद से नौ राजनयिक समेत कुल 175 अमेरिकी सवार हुए।