तमिलनाडु में ओमिक्रॉन धमाका, 1 ही दिन में मिले 33 मरीज, अब तक 280 लोग नए वैरिएंट की चपेट में

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (10:50 IST)
नई दिल्ली। तमिलनाडु में 1 दिन ही में 33 ओमिक्रॉन मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। राज्य में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हुई। देश में इस नए वैरिएंट से अब तक संक्रमितों की संख्या 280 हो गई।
 
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम.ए.सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 34 हो गई। देश में इस नए वैरिएंट से कुल संक्रमितों की संख्या 280 हो गई।
ALSO READ: ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच खतरा बने वैष्णो देवी आने वाले कोरोना संक्रमित
 
इससे पहले आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए। तमिलनाडु के मामले जोड़ने के बाद संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 280 हो गई। ये मामले 16 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। 
 
महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली में 64, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामले सामने आए हैं। इस लिस्ट में तमिलनाडु में अब तक ओमिक्रॉन का केवल 1 ही मामले का जिक्र था।
 
Koo App
The total number of Omicron cases in India rises to 236, of which 104 have recovered: Ministry of Health and Family Welfare - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 23 Dec 2021
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7495 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 6,960 लोग स्वस्थ भी हो गए।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी