अमेरिका के 5 स्टेट्स में ओमिक्रॉन के मामले, सख्‍त हुए यात्रा नियम

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (09:20 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के 5 स्टेट्स में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए सख्त यात्रा नियमों की घोषणा की है।
 
नियमों के तहत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अमेरिका के लिए रवाना होने से 24 घंटे पहले कोरोना वायरस की जांच करानी होगी। कोरोना का टीका ले चुके यात्रियों को भी यह जांच करानी होगी। इसके अलावा मार्च तक विमानों, ट्रेनों और बसों में मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा।
 
अमेरिका के कैलिफोर्निया, कोलोराडो, मिनेसोटा, न्यूयॉर्क और हवाई में ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, बाइडेन ने साफ कहा कि उनकी योजना ‘शटडाउन या लॉकडाउन’ करने की नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी