चीन में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक, तिआनजिन में मिला पहला मामला

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (09:19 IST)
बीजिंग। चीन में दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। तिआनजिन राज्य में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि हुई है।
 
तिआनजिन दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के उत्तरी प्रांत तिआनजिन के अधिकारियों ने बताया कि यहां विदेश से आया एक व्यक्ति ओमिक्रोन से ग्रसित पाया गया है।
 
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मरीज में इस संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह व्यक्ति गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद जब जांच की गई कि यह ओमिक्रोन से ग्रसित या नहीं, तो उसमें यह ओमिक्रोन पीड़ित पाया गया। इसे अस्पताल में आइसोलेट करके जांच की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी