देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार 350 नए केस दर्ज, ओमिक्रॉन से 38 लोग संक्रमित

सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (10:40 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,350 नए मामले आने और 202 मरीजों के जान गंवाने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,46,97,860 हुई जबकि मृतकों की संख्या 4,75,636 हुई। भारत में ओमिक्रॉन के 38 मामले हैं और 7 राज्यों में यह वैरिएंट फैल चुका है।
 
कुल मामले:  3,46,97,860
सक्रिय मामले: 91,456
कुल रिकवरी: 3,41,30,768
कुल मौतें: 4,75,636
कुल वैक्सीनेशन: 1,33,17,84,462

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी