लंदन। ब्रिटेन में एक नए अध्ययन में पता चला है कि डेल्टा (Delta) स्वरूप की तुलना में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन (Omicron) स्वरूप से दीर्घकालिक कोविड का खतरा होने की संभावना कम है। दीर्घकालिक कोविड के लक्षणों में थकान, सांस लेने में तकलीफ, एकाग्रता में कमी और जोड़ों का दर्द शामिल है।
अध्ययन के प्रमुख लेखक डॉ. क्लेयर स्टीव्स ने कहा, ओमिक्रॉन स्वरूप से पिछले स्वरूपों की तुलना में दीर्घकालिक कोविड की काफी कम संभावना है, लेकिन फिर भी कोविड-19 से पीड़ित 23 लोगों में से एक में चार सप्ताह से अधिक समय तक लक्षण होते हैं।
दीर्घकालिक कोविड के लक्षणों में थकान, सांस लेने में तकलीफ, एकाग्रता में कमी और जोड़ों का दर्द शामिल है। इनमें आंत की समस्याएं, अनिद्रा और दृष्टि में गिरावट सहित कई अन्य लक्षण भी मौजूद हो सकते हैं।(भाषा)