दमोह। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को लेकर एक ओर जहां प्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे कदम उठाए गए हैं, वहीं सरकार के इन फैसलों का कई स्थानों पर जनता विरोध भी कर रही है। ऐसा ही विरोध का सामना दमोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को करना पड़ा।
डीजे और टेंट हाउस एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को चुनाव बहिष्कार की तख्ती दिखाई। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिस पर लिखा था, 'चुनाव में नहीं है कोरोना- शादी विवाह में है रोना, चुनाव का बहिष्कार, पेट पर पड़ रही मार'।
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के सर्वाधिक 6,489 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,44,634 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 37 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,221 हो गई है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।