बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम चार बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक या अगले आदेश तक बाजार बंद रहेगा। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब यह पाया गया कि दुकानदार, विक्रेता और आम जनता कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं कर रहे थे।
बाजार में दुकानों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों को लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी साइनबोर्ड प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है। साथ ही सम-विषम के आधार पर दुकानें खोलने को भी कहा गया है।
खजूरी खास के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, जबकि मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन को अपना पूरा सहयोग देने का निर्देश दिया गया है।(भाषा)
File photo