सोमवार को सुबह 9 बजे से को-विन वेबसाइट पर पंजीकरण शुरू हुआ, जिसके बाद लोगों ने पंजीकरण के दौरान आने वाली दिक्कतों को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। मंत्रालय की ओर से दोपहर को स्पष्ट किया गया कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध को-विन ऐप केवल एडमिनिस्ट्रेटरों के इस्तेमाल के लिए है और टीका लगवाने के लिए पंजीकरण की सुविधा वेबसाइट पर दी गई है।
सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में टीका लगाया गया और निजी केंद्रों पर प्रति व्यक्ति टीके की प्रति खुराक का दाम 250 रुपए रखा गया है। केंद्र सरकार के अनुसार, निजी अस्पताल 250 रुपए से अधिक नहीं ले सकते।