इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बुधवार को 15,000 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि इस महामारी से 34 और लोगों की मौत होने के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या 335 हो गई है।
खान ने कहा कि पाकिस्तान इस महामारी से उबरने और लोगों की जान बचाने के लिए दोहरी चुनौतियों का सामना कर रहा है, खासतौर पर आबादी के सबसे जोखिमग्रस्त तबके को लॉकडाउन के चलते भूखे नहीं मरने देने के लिए। देश में करीब 480 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने बुधवार को बताया कि अब तक कुल 15,289 लोग संक्रमित हुए हैं। 3425 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 129 रोगियों की हालत गंभीर हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,827, सिंध में 5,695, खैबर-पख्तूनख्वा में 2,160, बलूचिस्तान में 915, गिलगित-बाल्तिस्तान में 330, इस्लामाबाद में 297 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 65 मामले सामने आ चुके हैं। बलूचिस्तान में 30 चिकित्सकों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।