कोविड-19 मरीजों के लिए गृह पृथकवास में उपचार और देखभाल विषय पर डॉक्टर एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉ. नीरज निश्चल ने कहा, घर पर रेमडेसिविर दवा नहीं लेना चाहिए। गृह पृथकवास में रह रहे मरीजों के लिए सकारात्मक रुख बनाए रखना और नियमित व्यायाम करना जरूरी है।
एम्स के ही डॉ. मनीष ने कहा कि ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे जाने पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। इसके साथ ही ऑक्सीजन का स्तर जांच करते समय मरीज की उम्र, पुरानी बीमारियों जैसे पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए।