Paytm आयात कर रहा है 21,000 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स, मई के पहले हफ्ते से मरीजों के लिए होंगे उपलब्ध

बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (18:59 IST)
नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम (Paytm) ने बुधवार को कहा कि उसने 21,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए ऑर्डर दिया है, जिन्हें देश में मई के पहले हफ्ते से उपलब्ध कराया जाएगा।
ALSO READ: राजस्थान-महाराष्ट्र में टला 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन, राज्यों ने बताई टीके की कमी
पेटीएम के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने जनता से 5 करोड़ रुपए जुटाए हैं और इतनी ही राशि अपने पास से मिलाकर कुल 10 करोड़ रुपए के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए ऑर्डर दिए हैं।
 
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हवा से ऑक्सीजन को फिल्टर करता है और कम ऑक्सीजन स्तर वाले मरीजों की मदद करता है।
 
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि पेटीएम फाउंडेशन ने तत्काल राहत देने के लिए 21,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आयात करने का ऑर्डर दिया है।

कोविड राहत अभियान के लिए हमारे संस्थापक विजय शेखर शर्मा चिकित्सा विशेषज्ञता वाली एक समर्पित टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। 
 
प्रवक्ता ने कहा कि ये उपकरण तुरंत सरकारी अस्पतालों, कोविड देखभाल केंद्रों, निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को भेजे जाएंगे।
 
 पेटीएम फाउंडेशन अंतरराष्ट्रीय बजार से मार्केट से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाने के लिए दूसरे स्‍टार्टअप इकाइय, संगठनों और उद्यमियों को सहयोग दे रहा है। इससे लॉजिस्टिक्‍स संबंधी जरूरतों में लगने वाला समय कम करने में मदद मिलेगी और सुनिश्चित होगा कि अस्‍पतालों और दूसरे कोविड केयर सेंटर्स को अत्‍यावश्‍यक ये यंत्र जल्‍दी मिलें।
ALSO READ: Vaccine की एक खुराक Corona की ट्रांसमिशन दर को आधा करती है, अध्‍ययन से हुआ खुलासा
 प्रवक्ता ने कहा कि पेटीएम फाउंडेशन तात्‍कालिक राहत देने के लिए पहले ही 21000 आक्सीजन कंसंट्रेटर्स आयात करने का ऑर्डर दे चुका है। हमारे संस्थापक विजय शेखर शर्मा चिकित्‍सा विशेषज्ञों के साथ एक समर्पित टीम का नेतृत्‍व कर रहे हैं ताकि कोविड से राहत के लिये देशभर में हो रहे उपायों में तेजी आए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी