नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) 'कोविड-19' के कारण राष्ट्रव्यापी बंद के बीच सभी दुकानों, फ़ैक्टरियों, प्राइवेट संस्थानों में हर श्रेणी के सभी कर्मचारियों को पूरा वेतन दिए जाने के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई।
कंपनी का कहना है कि वेतन के लिए उसे कम से कम पौने दो करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी। कंपनी ने स्पष्ट किया कि ऐसे मौके पर कामगारों को मदद करने का उसका भी इरादा है, लेकिन जब पैसे आएंगे नहीं तो दिए कहां से जाएंगे?(वार्ता)