विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान ‘सेंटर फॉर नैनो एंड सॉफ्ट मैटर साइंसेज, बेंगलुरु’ के वैज्ञानिकों ने पाया है कि घरों में आमतौर पर उपलब्ध समाग्रियों से भी ऐसे तीन परत वाले मास्क तैयार किए जा सकते हैं जिनकी बाहरी और बीच वाली परत पर हमेशा इलेक्ट्रिक चार्ज होगा। इसके संपर्क में आते ही कोरोना वायरस मर जाएगा।